Body butter for skin care: अगर आप घर पर बॉडी बटर बना सकते हैं, तो इसे स्किन केयर में जरूर ट्राई करें. इससे स्किन में नमी बनी रहती है और वह सॉफ्ट भी हो जाती है. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर बॉडी बटर बना सकते हैं और इससे स्किन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं
ठंड के मौसम में स्किन पर ड्राइनेस बनी रहती है. इस ड्राइनेस के लगातार स्किन पर रहने की वजह से रैशेज, स्किन का फटना शुरू हो जाता है. इस मौसम में ऐसी दिक्कतें जल्दी ठीक नहीं हो पाती, क्योंकि ठंड में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. इस कारण हल्की चोट या घाव में ज्यादा समय तक दर्द रहता है. स्किन को अगर हाइड्रेट रखा जाए, तो उस पर ड्राइनेस ( Dryness in skin ) आने का सवाल ही नहीं होता. आप कई तरीकों से अपनी स्किन को हाइड्रेट ( skin hydration) रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए घरेलू नुस्खों की मदद लेना ही बेस्ट रहता है.
वैसे अगर आप घर पर बॉडी बटर बना सकते हैं, तो इसे स्किन केयर में जरूर ट्राई करें. इससे स्किन में नमी बनी रहती है और वह सॉफ्ट भी हो जाती है. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर बॉडी बटर बना सकते हैं और इससे स्किन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं
ऐसे बनाएं बॉडी बटर
इसके लिए आपको शिया बटर, नारियल तेल और बादाम के तेल की जरूरत पड़ेगी. एक पैन में आधा कप शिया बटर डालें और इसमें नारियल और बादाम का तेल ऐड करें. थोड़ा गर्म होने पर इसमें एक चम्मच एसेंशियल ऑयल जरूर डालें. अच्छे से गर्म होने के बाद अब इसे एक कंटेनर में डालकर रख दें. ठंडा होने पर इसे मॉइस्चराइजर की तरह यूज करें.
इससे मिलने वाले फायदे
स्किन हाइड्रेशन: इस बॉडी बटर को रोजाना लगाने से स्किन अंदर से हाइड्रेट रहते हैं. शिया बटर और बादाम में मौजूद विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और उसे हेल्दी भी बनाता है.
स्ट्रेच मार्क्स: बॉडी बटर में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन पर पढ़ने वाले हर तरह के निशान को खत्म करने में कारगर होते हैं. आप चाहे तो एलोवेरा का बॉडी बटर भी बना सकते हैं और इससे स्ट्रेच मार्क्स को खत्म किया जा सकता है.
फटी हुई त्वचा को करें रिपेयर: शिया बटर और नारियल तेल से बने बॉडी बटर को लगाने से फटी हुई स्किन को रिपेयर किया जा सकता है. इसे आप अपने पैरों पर लगाएं और स्किन को हेल्दी रखें. Tips For Glowing Skin: बिना पैसे खर्च किए चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो, अपनाएं ये 5 आसान से टिप्स
0 Comments