Fashion Style Tips In Hindi: स्टाइलिश दिखने के लिए लेडीज कई तरह के आउटफिट्स को अपनी अलमारी में जगह देती हैं, लेकिन फिर भी कपड़ों के चयन में अक्सर कंफ्यूज रहती हैं.
क्रॉप जैकेट
अगर आप कहीं जा रही हैं तो स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो फिर अपनी वॉर्डरोब में क्रॉप जैकेट को आज ही जगह दें. ये जैकेट डेनिम जींस से लेकर किसी भी तरह की तरह की हो सकती है, जो ड्रेस, जींस पर काफी जमती है. वहीं जैकेट के साथ आप कूल एंड कंफर्ट लुक पा कर स्टाइलिश दिखेंगी.आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जैकेट खरीद सकती हैं. विज्ञाप
ब्लैक ड्रेस
डार्क कलर की ड्रेस लड़की की पहली पसंद होना चाहिए और हमेशा आलमारी में रखनी भी चाहिए. डार्क कलर में ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में बिना सोचे समझे कैरी कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक ड्रेस हमेशा फब्ती है. आप अपने हिसाब ले आलमारी में शार्ट लेंथ या फिर लांग बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस को जरूर दें.
कार्डिगन स्वेटर
सर्दियों के मौसम अक्सर इस बात की लड़कियों को टेंशन होती है कि किस कपड़े को ट्राई करें कि खास लुक पा पाएं. यही कारण है कि भले हीढेर सारे पुलोवर्स और टर्टल नेक स्वेटर हों, लेकिन आलमारी में एक स्टाइलिश और परफेक्ट लुक पाने के लिए क्रीम सेड में कार्डिगन स्वेटर जरूर रखें. ये हर एक कपड़े के साथ मैच होगा.
ट्रेंच कोट ड्रेस के साथ
सर्दियों के मौसम किसी पार्टी में अगर जाने वाली हैं, तो फिर आप आउटफिट को लेकर परेशान ना हो. वैसे तो पफर जैकेट, बाइकर जैकेट और ब्लेजर हर लड़की के पास होते हैं. लेकिन अगर आप किसी पार्टी आदि में एक खास लुक चाहती हैं तो फिर एक ट्रेंच कोट और लांग ड्रेस को जरूर रखें. ये विंटेज ड्रेस हर मौके पर परफेक्ट लुक देगी. Homemade Scrub For Face : इन होममेड शुगर स्क्रब से पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा
0 Comments