Homemade Scrub For Face : चीनी हमारी त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक एक्सफोलिएटर्स में से एक है. ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम
स्क्रबिंग या एक्सफोलिएशन के कई फायदे हैं. ये त्वचा पर जमा गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. बाजार में वैसे तो बहुत सारे स्क्रब उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी स्क्रब (Homemade Scrub) तैयार कर सकते हैं. उदाहरण के लिए चीनी एक बहुत ही प्रभावी प्राकृतिक (Exfoliating Sugar Scrub ) स्क्रब बनाती है. जी हां चीनी का इस्तेमाल केवल व्यंजनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसे स्किनकेयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं. होममेड एक्सफोलिएटिंग शुगर स्क्रब (Sugar Scrubs) हमारी त्वचा को फिर से फ्रेश और ऊर्जावान बनाने में मदद करता है. आइए जानें आप ये स्क्रब घर पर कैसे बना सकते हैं.
चीनी और दही के साथ घर का बना स्क्रब
एक टेबल स्पून सादा दही लें. इसमें दो टेबल स्पून चीनी मिलाएं. एक साथ मिलाएं और फिर इस स्क्रब को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. 3-5 मिनट के लिए अपनी उंगलियों से गोलाकार गति में मसाज करें. इसे त्वचा पर और 5-8 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें. इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
चीनी और पपीते से बना स्क्रब
कुछ छोटे पके पपीते के क्यूब्स लें. इसे कांटे से मैश करें. पपीते के पेस्ट में एक टेबल स्पून चीनी डाल कर मिलाएं. स्क्रब को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. 3-4 मिनट के लिए त्वचा की धीरे से मसाज करें. इसे त्वचा पर और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें. इस होममेड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते हैं.
चीनी और एलोवेरा से बना स्क्रब
1-2 टेबल स्पून चीनी लें और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे एक साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ताजे पानी से धोने से पहले 5-10 मिनट तक लगा रहने दें. इस होममेड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
चीनी और बादाम के तेल बना स्क्रब
एक चम्मच चीनी लें और इसमें आवश्यक मात्रा में बादाम का तेल मिलाएं. इसे एक साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए कुछ मिनटों के लिए अपनी उंगलियों से मसाज करें. इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Tourist Places : भारत की ऐसी जगहें जो रात में और भी खूबसूरत नजर आती हैं
0 Comments