Pulister

Hair bleaching tips: बालों को ब्लीच करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

हमेशा बालों के टेक्सचर के हिसाब से ही उन पर कलर करवाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपको किया गया रंग अच्छा नहीं लगेगा और इसे हटाना भी आसान नहीं होता है. वैसे बालों में ब्लीचिंग के दौरान लोग कई तरह की गलतियां करते हैं और हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

Hair bleaching tips: बालों को ब्लीच करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
इन बेस्ट हेयर ब्लीचिंग टिप्स को करें फॉलो

बीते कुछ समय से बालों को स्टाइलिश ( Stylish look of hair ) लुक देने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए लोग हेयर ब्लीचिंग और हेयर कलरिंग जैसे ट्रेंड अपनाते हैं. देखा गया है कि आजकल बालों को अलग-अलग रंग देना काफी पसंद किया जाता है. बालों को ब्लीच ( hair bleaching tips ) करने का ट्रेंड काफी पुराना है, लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों के बीच बरकरार है. ब्लीच करते समय कई बातों ( Bleaching ideas ) का ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इससे जुड़ी गलतियों को बार-बार दोहराया जाए, तो बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. कई बार लोग फैशन के चक्कर में आकर कोई भी रंग करा लेते हैं जो उन पर बिल्कुल भी फबता नहीं है.

हमेशा बालों के टेक्सचर के हिसाब से ही उन पर कलर करवाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपको किया गया रंग अच्छा नहीं लगेगा और इसे हटाना भी आसान नहीं होता है. वैसे बालों में ब्लीचिंग के दौरान लोग कई तरह की गलतियां करते हैं और हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं

पेच टेस्ट

किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट को स्किन या बालों पर लगाने से पहले उसका पेट टेस्ट करना बहुत आवश्यक होता है. कहने का मतलब है कि ब्लीच करने के लिए बनाए गए मिश्रण को हाथों के बालों पर पहले टेस्ट कर लें. इससे आपको पता चल जाएगा कि ये बालों को नुकसान पहुंचा सकता है या नहीं. अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी महसूस हो, तो इसे बालों पर बिल्कुल न लगाएं. साथ ही इससे आपको रंग के बारे में भी पता चल जाएगा.

ब्लीच की क्वालिटी

अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में उन केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. इस तरह की कंजूसी बालों की सेहत के साथ एक खिलवाड़ कहला सकती है. बालों को कलर करना है, तो ब्रांड वाली ब्लीच का ही इस्तेमाल करें. साथ ही ब्लीच के पैकेट पर दिए गए निर्देशों को भी अच्छे से पढ़ें. दरअसल, कभी-कभी दुकानदार एक्सपायरी हुआ सामान भी अपने ग्राहकों को दे देते हैं. इस कंडीशन में बालों में इचिंग या एलर्जी हो सकती है.

ब्लीच को खुला छोड़ना

लोग अक्सर इसे दोहराते हैं और उन्हें ये मालूम नहीं होता कि ब्लीच को खुला छोड़ना किसी गलती से कम नहीं होता. कहते हैं कि जिस समय ब्लीच के पैकेट या बॉक्स को खोला जाए, उसी दौरान उसे बालों में लगा लेना चाहिए. अगर उसे थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दिया जाए, तो ये बालों पर वो प्रभाव नहीं छोड़ती, जिसकी अपेक्षा की जाती है.

जल्दी न करें

ये भी देखा गया है कि लोग ब्लीच को बहुत जल्दी-जल्दी बालों में लगाने की भूल करते हैं. ऐसा करने से भी ये बालों पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ती. अगर आप ऐसी गलती कर चुके हैं, तो कुछ समय बाद ही दोबारा ब्लीच न लगाएं. ऐसा करने से बाल डैमेज या डल हो सकते हैं. बालों को दोबारा ब्लीच करने के लिए थोड़ा समय देना जरूरी है. कहते हैं कि अगर बालों को कम समय में फिर से ब्लीच किया जाए, तो इससे बालों की ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ता है.                                                                                              Neem Face Packs : चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें नीम का फेस पैक 

Post a Comment

0 Comments