Pulister

Travel ideas: महज 3 हजार रुपये में दिल्ली के पास इन जगहों पर लें सोलो ट्रिप का मजा !

 

Travel ideas: अगर आप सोलो ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली के पास ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप जाकर एंजॉय कर सकते हैं. खास बात है कि अगर आप बजट में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर 2 दिन की ट्रिप महज 3000 रुपये में पूरी की जा सकती है.

 
1/5
लैंसडाउन: हरियाली और खूबसूरत वादियों वाली इस जगह पर भी सस्ते में ट्रिप एंजॉय की जा सकती है. अगर आप यहां ऑफ सीजन में पहुंचते हैं, तो आपको यहां रूम भी सस्ते में मिल जाएगा. ये उत्तराखंड में स्थित एक हिल स्टेशन है.
लैंसडाउन: हरियाली और खूबसूरत वादियों वाली इस जगह पर भी सस्ते में ट्रिप एंजॉय की जा सकती है. अगर आप यहां ऑफ सीजन में पहुंचते हैं, तो आपको यहां रूम भी सस्ते में मिल जाएगा. ये उत्तराखंड में स्थित एक हिल स्टेशन है.
 
2/5
अलवर: राजस्थानी कलर और फूड के लिए फेमस इस जगह पर आप सरिस्का पार्क में सोलो ट्रिप का मजा ले सकते हैं. खास बात है कि आपको यहां रूम भी सस्ते में मिल जाएगा.
अलवर: राजस्थानी कलर और फूड के लिए फेमस इस जगह पर आप सरिस्का पार्क में सोलो ट्रिप का मजा ले सकते हैं. खास बात है कि आपको यहां रूम भी सस्ते में मिल जाएगा.
 
3/5
श्रृषिकेश: दिल्ली के पास की जगहों पर घूमने के लिए जाना हो, तो श्रृषिकेश को कैसे भूला जा सकता है. यहां सोलो ट्रिप पर जाने की बात ही अलग है. यहां अपनी दो दिन की ट्रिप के दौरान आप सस्ते में एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.
श्रृषिकेश: दिल्ली के पास की जगहों पर घूमने के लिए जाना हो, तो श्रृषिकेश को कैसे भूला जा सकता है. यहां सोलो ट्रिप पर जाने की बात ही अलग है. यहां अपनी दो दिन की ट्रिप के दौरान आप सस्ते में एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.
 
4/5
अमृतसर: इस जगह पर भी आप सस्ते में ट्रिप कंप्लीट कर सकते हैं. यहां आपको गोल्डन टेंपल और जलियावाला बाग जैसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट देखने को मिलेंगे. साथ ही आप फूडी हैं, तो आपको यहां कई टेस्टी फूड खाने को मिलेंगे.
अमृतसर: इस जगह पर भी आप सस्ते में ट्रिप कंप्लीट कर सकते हैं. यहां आपको गोल्डन टेंपल और जलियावाला बाग जैसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट देखने को मिलेंगे. साथ ही आप फूडी हैं, तो आपको यहां कई टेस्टी फूड खाने को मिलेंगे.
 
5/5
आगरा: दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर आगरा में कई ऐसी बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं. आगरा जाए, तो ताजमहल के अलावा यहां की मशहूर मिठाई पेठा का टेस्ट जरूर लें.
आगरा: दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर आगरा में कई ऐसी बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं. आगरा जाए, तो ताजमहल के अलावा यहां की मशहूर मिठाई पेठा का टेस्ट जरूर लें.                                         Jaipur Tourist Places : जयपुर में किलों और महलों के अलावा इन जगहों पर भी घूमने का बना सकते हैं प्लान

Post a Comment

0 Comments