अगर आप किसी ऐसे जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं, जहां धार्मिक स्थलों के साथ ही खूबसूरत नजारों का भी मजा मिले, तो फिर आप चेन्नई का ही रूख करिए-
चेन्नई को एक समय में मद्रास के नाम से जाना जाता है. चेन्नई दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक है. इस शहर को घूमना लोगों को हमेशा काफी पसंद होता है. चेन्नई एक समृद्ध सांस्कृतिक के साथ ही संपन्न आधुनिक जीवन शैली के साथ अपनी विरासत को पेश करता है. अगर आप भी चेन्नई जाने वाले हैं, तो यहां घूमने के बेस्ट प्लेस के बारे में अभी से जान लें.
मरीना बीच चेन्नई की जान कहा जाता है. दरअसल ये बीच यहां का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. खास बात ये है कि ये बीच करीब 30,000 पर्यटकों के साथ देश का सबसे ज्यादा भीड़ वाला समुद्र तट कहा जाता है. मरीना बीच करीब 13 किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ है, इसका नजारा आंखों में कैद करना खास
चेन्नई में जाएं और एमजी फिल्म सिटी ना घूमें तो कुछ अधूरा सा ही लगेगा. एमजीफिल्म सिटी को वर्ष 1994 में स्थापित किया गया जिसका प्रबंधन तमिलनाडु सरकार द्वारा किया जाता है. इस फिल्म सिटी को एमजी रामचंद्रन की याद में बनाया गया था. ये फिल्म सिटी 70 एकड़ जमीन में फैली है, यहां घूमना खुद में ही काफी खास है.
मारुंडेश्वरर मंदिर चेन्नई का एक खूबसूरत मंदिर है. ये मंदिर चेन्नई के पास तिरुवनमियुर में में स्थित है. मारुंडेश्वर या औशदेश्वरर के रूप में ये मंदिर शिव भगवान का है. अगर आप चेन्नई घूमने जा रहे हैं तो फिर इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए. कहते हैं कि यहां दर्शन से बीमारियां दूर होती हैं.
0 Comments